थानाभवन पुलिस ने नलकूपों से चोरी की वारदातों में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, बिजली केबिल बरामद
क्या कभी देखी है आपने जिन्नातों की पंचायत?
शामली(नदीम चौहान)। शुक्रवार को थानाभवन थानाध्यक्ष ने बताया कि 30 मई और 01 जून को क्षेत्र के गांव सोंटा रसूलपुर में नलकूपों से चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस ने इन वारदातों में थानाभवन के मोहल्ला मुजाबरान निवासी अजहर उर्फ दानिश पुत्र नफीस को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में बिजली केबिल के पांच टुकड़े बरामद किए गए हैं। अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।