बलवा में पत्नी से कहासुनी के बाद पति पर बोला हमला
क्या कभी देखी है आपने जिन्नातों की पंचायत?
शामली(नदीम चौहान)। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव बलवा में पत्नी से कहासुनी होने पर ग्रामीण रोहित पुत्र श्रीपाल पर परिवार के लोगों द्वारा ही हमला किए जाने की घटना सामने आई है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल पक्ष के अनुसार रोहित खेत पर गया था, इसी बीच परिवार के लोगों के साथ उसकी पत्नी की कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद खेत से लौटने पर रोहित पर हमला करते हुए उसे घायल कर दिया गया।