बदमाशों ने पेलखा गांव के पास दंपत्ति से मारपीट कर नकदी, गहने और बाइक लूटी
क्या कभी देखी है आपने जिन्नातों की पंचायत?
शामली(नदीम चौहान)। गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के गांव पेलखा के नजदीक बाइक पर सवार होकर शामली से गांव लौट रहे सिंभालका निवासी ग्रामीण कैलाश और उसकी पत्नी से मारपीट और लूट की वारदात सामने आई है। शुक्रवार को पीडित कैलाश ने बताया कि तीन बदमाशों ने पहले उनकी बाइक गिराई और फिर मारपीट करते हुए आठ हजार की नकदी, सोने के कुण्डल, मंगलसूत्र व स्पलेंडर बाइक लूट ली और फरार हो गए। एसपी शामली ने बताया कि वारदात के संबंध में गढ़ीपुख्ता थाने पर केस दर्ज करते हुए थानाध्यक्ष गढ़ीपुख्ता को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है। पीडित पक्ष ने बताया कि वें शामली के एक अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने गए थे और गढ़ी के रास्ते अपने गांव सिंभालका वापस लौट रहे थे।