बल्लामाजरा निवासी युवक नलकूपों से चोरी 02 किलो तांबे के जले हुए तार समेत गिरफ्तार
क्या कभी देखी है आपने जिन्नातों की पंचायत?
शामली(नदीम चौहान)। शुक्रवार को झिंझाना थानाध्यक्ष ने बताया कि 16 जून को पठानपुरा निवासी संदीप सैनी और 26 जून को टोडा निासी नरेश कुमार ने नलकूपों से चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने चोरी की इन वारदातों में गांव बल्ला माजरा निवासी इस्तकार को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से दो किलो तांबे का जला हुआ तार बरामद किया है। अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।