शामली पुलिस ने लिलौन निवासी युवक को अवैध अपमिश्रित शराब व यूरिया समेत किया गिरफ्तार
क्या कभी देखी है आपने जिन्नातों की पंचायत?
शामली(नदीम चौहान): गुरूवार को शामली कोतवाली प्रभारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने चेकिंग के दौरान गांव लिलौन निवासी राहुल पुत्र राजकुमार को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से 10 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब व 500 ग्राम यूरिया बरामद हुआ है। गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में केस दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।