शिव चौक पर डाक कांवड वाहन की टक्कर से पानीपत व हिसार के कांवडियों के बीच हुई मारपीट
शामली(नदीम चौहान): बुधवार को शामली के शिव चौक पर हिसार के डाक कांवडियों के वाहन ने पैदल कांवड ला रहे पानीपत के कांवडियों की कांवड में टक्कर मार दी। इसके बाद पानीपत और हिसार के कांवडियों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मौके पर तैनात पुलिस फोर्स और स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों का बीच—बचाव कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा—बुझाकर शांत किया।