थाना झिंझाना पुलिस ने औदरी गांव में मारपीट व जानलेवा हमले की वारदात में 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
क्या कभी देखी है आपने जिन्नातों की पंचायत?
शामली(नदीम चौहान): गुरूवार को झिंझाना थानाध्यक्ष ने बताया कि 25 जुलाई को औदरी गांव निवासी जबरदीन ने परिवार के लोगों पर जानलेवा हमले के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस घटना में पुलिस ने वांछित चल रहे 3 अभियुक्तों के रूप में औदरी निवासी सावेज, प्रवेज और मुरसीन को घटना में प्रयुक्त तीन डंडों के साथ गिरफ्तार किया है। पूर्व में 28 जुलाई को दो अन्य अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है।