SHAMLI: पुलिस ने नाबालिग से गैंगरेप में वांछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, बाल अपचारी को भी अभिरक्षा में लिया
शामली(नदीम चौहान):मंगलवार को थानाभवन थानाध्यक्ष ने बताया कि 5 जून को क्षेत्र में एक नाबालिग से गैंगरेप की वारदात हुई थी। पुलिस ने इस वारदात में वांछित चल रहे अनुज नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक वारदात में लिप्त आशीष नाम के अभियुक्त को 6 जुलाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।