SHAMLI: सड़क हादसे के बाद पुलिस पर अमानवीय तरीके से घायल को अस्पताल भिजवाने का आरोप, एसपी ने बैठाई जांच
शामली(नदीम चौहान): शामली जिले में दिल्ली—सहारनपुर हाईवे पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल हुए 35 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस द्वारा अमानवीय ढ़ंग से अस्पताल भिजवाने की वीडियो वायरल हुई थी। सड़क हादसे में घायल उस्मानपुर निवासी कपड़ा व्यापारी योगेश कुमार अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया था। वीडियो में पुलिस के दो—दो वाहन मौके पर नजर आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी पीड़ित को ई—रिक्शा में डालकर अस्पताल भिजवाया गया और उसके पैर भी सड़क पर घिसट रहे थे। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने वायरल वीडियो के संबंध में सीओ थानाभवन को जांच सौंपी है।