SHAMLI: पत्नी को मारपीट कर मायके छोड़ गया पति, पीड़िता ने महिला थाने पहुंचकर की शिकायत
शामली(नदीम चौहान): मंगलवार को कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी रक्खा निवासी एक महिला अपने पिता के साथ महिला थाने पर पहुंची। महिला ने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2010 में पानीपत निवासी पंकज के साथ हुई। महिला ने आरोप लगाया कि वह अपनी ससुराल में थी, जहां पति ने उसके साथ मारपीट की और इसके बाद पति उसे गाड़ी से मायके छोड़कर चला गया। पुलिस ने सीएचसी शामली पर महिला का मेडिकल परीक्षण भी कराया है।