कांवड यात्रा:- 70 साल के वृद्ध ने कहा- डॉक्टरों ने दे दिया था जवाब, भोले के चमत्कार से जिंदा हूं
शामली(नदीम चौहान)। हरिद्वार से 320 किलोमीटर की पैदल कांवड यात्रा पर निकले चरखी दादरी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध राधेश्याम शामली पहुंचे। उन्होंने बताया कि वें भगवान की मर्जी से कांवड यात्रा कर रहे हैं। वृद्ध ने बताया कि उन्हें 52 साल की उम्र में इंफेक्शन हो गया था और पीजीआई के डॉक्टरों ने जवाब देते हुए उन्हें डिस्चार्ज कर दिया था, लेकिन वें आज भोलेनाथ के चमत्कार से जमीन पर पैदल चल रहे हैं।