SHAMLI: सुंदरनगर में डकैती की घटना में वांछित एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, हथियार—नकदी व माल बरामद
शामली(नदीम चौहान)। सोमवार को झिंझाना थाना पुलिस और एसओजी टीम ने 9 व 10 जुलाई की दरमियानी रात को सुंदरनगर गांव में बलविंद्र के घर पर हुई डकैती की वारदात में वांछित मोहल्ला नीला रोजा झिंझाना निवासी जावेद को अगडीपुर कट के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त से एक अवैध तमंचा, एक खोखा व एक जिंदा कारतूस, चाकू, एक जोडी पाजेब, दो जोडी बिछुवे, एक नाक की लोंग और 6200 रूपए बरामद हुए हैं।