SHAMLI: कलेक्ट्रेट परिसर में विशाल भण्डारे का आयोजन, अधिकारियों व अधिवक्ताओं ने शिवभक्तों को खिलाया भोजन
शामली(नदीम चौहान)। सोमवार को शामली कलेक्ट्रेट परिसर में 19 वां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों व अधिवक्ताओं ने शिवभक्त कांवडियों की सेवा करते हुए उन्हें भोजन कराया। मौके पर डीएम रविंद्र सिंह, सीडीओ विनय कुमार तिवारी, एडीएम संतोष कुमार एवं जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा प्रसाद वितरण से पूर्व भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा अर्चना भी की गई।