SHAMLI: खेडीकरमू के ग्रामीण ने मारपीट कर मोबाइल छीनने और चाकू से हमला करने का लगाया आरोप
(नदीम चौहान): रविवार को गांव खेडीकरमू निवासी आबिद शामली कोतवाली पर शिकायत करने पहुंचा। ग्रामीण ने अपने ममेरे भाई पर मोबाइल फोन छीनकर ले गया और विरोध करने पर सगे भाई ने भी मारपीट करते हुए चाकू से हमला किया। शिकायकर्ता ने बताया कि दोनों आरोपी चोरी की वारदातों में शामिल रहते हैं, जो खुद वारदातों को अंजाम देने के बाद उसके नाम चोरी लगा देते हैं। शिकायकर्ता ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।