SHAMLI: झिंझाना पुलिस ने ओदरी गांव में मारपीट व जानलेवा हमले की वारदात में वांछित 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
(नदीम चौहान): रविवार को झिंझाना थानाध्यक्ष ने बताया कि 25 जुलाई को झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव औदरी निवासी जबरदीन ने आरिफ पक्ष के लोगों पर मारपीट कर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट कराई थी। इस वारदात में पुलिस ने ओदरी गांव निवासी हारून व दिलशाद उर्फ बिल्लू नाम के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडा भी बरामद किया गया है।