SHAMLI: झाल गांव के जंगलों में प्रतिबंधित पशुओं के कटान की वारदात के खुलासे के लिए एसपी ने गठित की 5 टीमें
(नदीम चौहान): एक दिन पूर्व शनिवार को शामली कोतवाली क्षेत्र के गांव झाल के जंगलों में प्रतिबंधित पशुओं के कटान का मामला सामने आया था। ग्रामीणों की सूचना पर एसपी रामसेवक गौतम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था। खेतों से कई प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष भी मिले थे। रविवार को पुलिस आॅफिस शामली से मिली जानकारी के मुताबिक एसपी वारदात ने खुलासे के लिए पांच टीमों का गठन किया है।