SHAMLI: एसपी ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर सुनी जनशिकायतें, थानाभवन थाने का किया निरीक्षण
(N.Chouhan): शनिवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर थानाभवन थाने पर जन शिकायतों को सुना। एसपी ने थाने पर पहुंचे संभ्रांत लोगों से वार्ता करते हुए क्षेत्र की समस्याओं को भी जाना। जन शिकायतों की निष्पक्षता से जांच कर उनके त्वरित और विधिक निस्तारण के निर्देश अधीनस्थ अफसरों को दिए हैं। एसपी ने थाने का निरीक्षण करते हुए पुलिस रिकार्ड व व्यवस्थाओं की भी जांच की।