SHAMLI: नगर पालिका शामली के लाइमैन को बनत के पास कार ने मारी टक्कर टक्कर, मेरठ रेफर
(N.Chouhan):शनिवार को बनत हाईवे पर कार की टक्कर से बाइक पर सवार हैदरपुर जलालपुर जनपद मुजफ्फरनगर निवासी 48 वर्षीय करनैल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी शामली पर लगाया। सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि करनैल सिंह शामली नगर पालिका में लाइनमैन के रूप में काम करता है।