SHAMLI: भगवान शिव की कृपा से बेटा बन गया एसपी, इसलिए ला रहे कांवड

(N.Chouhan): हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर पत्नी के साथ शामली पहुंचे चरखी दादरी हरियाणा के कांवडिया भूपेश शर्मा ने बताया कि भगवान शिव की कृपा से उनका बेटा एसपी बन गया है।
शामली पहुंचे भूपेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने भोलेनाथ से पहली मन्नत बेटे को यूपीएसई परीक्षा में सफलता के लिए मांगी थी, और उनके बेटे ऋषभ शर्मा ने 2021 में 454 रैंक से यूपीएसई का रिजल्ट पास किया, जो फिलहाल अगरतल्ला में एसपी के पद पर तैनात है। उन्होंने कहा कि बेटा भी अगले साल कांवड यात्रा में शामिल होगा।
यूपी की कानून व्यवस्था पर बोलते हुए शर्मा ने बताया कि पहले कैराना और मुजफ्फरनगर से होकर गुजरने वाले कांवडियों को परेशान किया जाता था, लेकिन अब योगीराज में ऐसा कुछ नही है। उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों का सौभाग्य है कि उन्हें ऐसा मुख्यमंत्री मिला है। योगी आदित्यनाथ को आजीवन मुख्यमंत्री घोषित कर दिया जाना चाहिए और यदि हरियाणा के लोगों की भी वोट गिनी जाए, तो वें भी योगी आदित्यनाथ के ही पक्ष में मतदान करेंगे।
उधर, शामली पहुंचे हरियाणा के दादरी निवासी 70 वर्षीय कांवडिया राधेश्याम सिंह ने बताया कि मुझे 52 साल की उम्र में भयंकर इंफेक्शन हो गया था और डॉक्टरों ने इंफेक्शन के कभी भी ठीक नही होने की बात कही थी, लेकिन आज मैं बिल्कुल ठीक हूं, यह सब मेरे भोलेनाथ का ही चमत्कार है।
वहीं, सोनीपत निवासी 75 वर्षीय भंवर सिंह ने बताया कि वें जिंदगी में आज तक बीमार नही पड़े हैं और यह सब भोलेनाथ की ही कृपा से संभव हुआ है। भगवान ने मुझे इतना सशक्त बनाया है कि मैं इस उम्र में भी पैदल कांवड ला रहा हूं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *