SHAMLI: आपरेशन क्लीन के तहत झिंझाना पुलिस द्वारा नष्ट की गई 15 लाख रूपए कीमत की शराब
(N. Chohan): शनिवार को आॅपरेशन क्लीन के तहत झिंझाना थाने पर मुकदमों से संबंधित मालखाने में रखी करीब 15 लाख रूपए कीमत की शराब को नष्ट किया गया। डीएम के आदेश पर गठित की गई टीम में शामिल एसडीएम ऊन, सीओ कैराना, संयुक्त निदेशक अभियोजन, आबकारी निरीक्षक और प्रभारी निरीक्षक झिंझाना थाने की उपस्थिति में कुल 132 अभियोगों में बरामद करीब 4800 लीटर शराब को नियमानुसार नष्ट कराया गया।