SHAMLI: टैंकर के नीचे कुचलने से कैंसर पीड़िता महिला की हुई मौत, पति घायल
(N. CHOUHAN): मंगलवार को झिंझाना थाने की पुलिस चौकी चौसाना क्षेत्र के बिड़ौली—चौसाना मार्ग पर तेज रफ्तार टैंकर ने खोडसमा शनि मंदिर के पास एक बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर गांव श्यामला श्यामली निवासी शिवदत्त और उसकी 60 वर्षीय पत्नी बीना सवार थे। टैंकर के नीचे कुचले जाने से महिला की मौत हो गई, जबकि पति को भी चोटें आई। पुलिस के मुताबिक मृतका के परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया है।