मोबाइल पर बात करते समय ट्रेन की चपेट में आने से हुई युवक की मौत
शामली। दिल्ली-शामली रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक रेलवे ट्रैक पर मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था और उसे ट्रेन के हॉर्न की आवाज ही सुनाई नहीं दी और हादसा हो गया।
शामली रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 01618 दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर रवाना हुई थी। जैसे ही यह ट्रेन बुढ़ाना रोड रेलवे फाटक आउटर के निकट अंडरपास पर पहुंची तो लोको पायलट ने एक युवक को रेलवे ट्रैक पर फोन पर वार्ता करते हुए जाते देखा। लोकोपायलट ने पे्रशर हॉर्न भी बजाया लेकिन युवक ने नहीं सुना और रफ्तार तेज होने के चलते युवक ट्रेन की चपेट में आकर काफी दूर तक घिसटता चला गया। ट्रेन से दुर्घटना के बाद वहां पास में ही खेत में चारा काट रही महिलाओं ने शोर मचा दिया। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ के अलावा शामली कोतावली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। मामला कोतवाली क्षेत्र का होने के चलते पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई। जिसकी शिनाख्त अमित (33) पुत्र ओंकार शर्मा निवासी मोहल्ला दयानंदनगर शामली के रूप में हुई।