अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
कैराना। अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार सुबह करीब 4 बजे पानीपत रोड स्थित पंजीठ बिजली घर के पास सड़क पर एक बाइक सवार पड़ा मिला। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल को कैराना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा जानकारी करने पर पता चला कि मृतक कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत निवासी शाहरुख हैं। जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष बताई गई हैं। मृतक की बाइक में अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारी गई हैं। सूचना पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।