मेरठ – करनाल हाईवे पर स्कार्पियो गाड़ी की बस से हुई टक्कर, तीन लोग घायल
झिंझाना ( विनोद कुमार )। शुक्रवार को मेरठ करनाल हाईवे पर झिंझाना कस्बे के गाडीवाला चौराहा के नजदीक करनाल की ओर से शामली जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर अपने आगे चल रही बस से टकरा गई, जिसमें स्कार्पियो सवार तीन लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया।
पुलिस के मुताबिक घायलों ने अपने नाम सतपाल, शम्मी व कल्लू निवासी नजफगढ़ दिल्ली बताया जो हरिद्वार जा रहे थे। बताया जा रहा है कि तीनों लोगों ने शराब का सेवन कर रखा था। जिसके कारण चालक शम्मी गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठे और गाड़ी आगे चल रही बस से टकरा गई। सीएचसी झिंझाना पर उपचार के लिए पहुंचे तीनों घायलों में सतपाल की हालत नाज़ुक थी। लेकिन अस्पताल में डाक्टर के नहीं होने से लगभग एक घंटा उपचार के लिए तड़पता रहा सतपाल लेकिन घायल को उपचार नहीं मिला। जिसके बाद फार्मेसिस्ट के द्वारा गम्भीर रूप से घायल सतपाल को उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर किया गया।थाना प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया गाडीवाला चौराहा पर बस में गाड़ी टकराने की सूचना मिली थी। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया था जहां से एक घायल सतपाल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।