स्कूल चलो अभियान के तहत नामांकन मेले का आयोजन
शामली। एक अप्रैल से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ हो चुका है। इसी उपलक्ष्य में प्रधानाध्यापक नीरज गोयल ने नामांकन बढ़ाने के प्रयास हेतु शुक्रवार को अवकाश के दिन अपने प्राथमिक विद्यालय नंबर-15 गुलशन नगर में नामांकन मेले एवं प्रवेश उत्सव का आयोजन किया।
शुक्रवार को विद्यालय में 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का अधिक से अधिक नामांकन किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने नामांकन मेले में उपस्थित अभिवकों को बताया कि सरकार द्वारा सभी नामांकित बच्चों के लिए यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, बैग, स्वेटर, कॉपी-पेंसिल इत्यादि के लिए अभिभावकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपए भेजे जाएंगे इसलिए सभी अभिभावक अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराएं। 05 नवीन नामांकन भी किए। मेले में नामांकित किए गए सभी बच्चों को नि:शुल्क पुस्तकें भी प्रदान की गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक नीरज गोयल के अतिरिक्त पवित्रा देवी, बृजेश देवी एवं बच्चों के अभिभावक भी मौजूद रहे।