ट्रैक्टर और कार की टक्कर मे, दो मासूमों व दंपति समेत पांच गंभीर
शामली, ( विनोद कुमार )। कस्बा बनत में ट्रैक्टर और कार में हुई टक्कर में कार सवार दो मासूम बच्चियों और दंपति तथा ट्रैक्टर पर सवार वृद्ध घायल हो गए। डायल 112 पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया जहां से गंभीर हातल में उन्हें रैफर कर दिया गया।
आदर्श मंडी थाना क्षेत्र के कस्बा बनत निवासी वाहिद अपने पिता फाजिल को ट्रैक्टर पर लेकर कस्बा बनत से अपने जलालापुर रोड स्थित घर जा रहा था। इसी दौरान रोड पर कार सवारों से ट्रैक्टर की टक्कर हो गए। हादसे में कार सवार अरुण कुमार उनकी पत्नी नीषा, बेटी अनन्या व अनाया निवासीगण शिवपुरी कॉलोनी निकट जगजीतपुर कनखल हरिद्वार घायल हो गए। वहीं टैक्टर पर सवार वृद्ध फाजिल भी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें रैफर कर दिया गया।