निशांत और प्रियंका चुने गए मिस और मिस्टर फेयरवेल
नदीम चौहान: शामली
जैन कॉलेज आफ एजुकेशन बनत में फेयरवेल पार्टी का आयोजन
रविवार को जैन कॉलेज आफ एजुकेशन बनत में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें जूनियर स्टूडेंट्स ने सीनियर स्टूडेंट्स के लिए शानदार रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। जिसमें डांस, कविताएं, चुटकुले आदि की प्रस्तुति की गई। छात्र-छात्राओं ने कैटवॉक भी किया। मिस्टर फेयरवेल तथा मिस फेयरवेल का चुनाव किया गया। जिसमें मिस्टर फेयरवेल का खिताब निशांत तथा मिस फेयरवेल का खिताब मिस प्रियंका को दिया गया। इस मौके पर प्रबंधक दीपक जैन, प्राचार्य डाक्टर अनुपमा शर्मा, रितु, सुमित, मीनू, सना सचिन, अंबर आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।