गौकशी में जिला बदर शौकीन गिरफ्तार
नदीम चौहान
शामली। गढीपुख्ता थाना पुलिस ने गौकशी समेत कई मामलों मुकदमों में जिला बदल शौकीन पुत्र इसराइल निवासी मोहल्ला पीरजादगान कस्बा गढीपुख्ता को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए जा रहे जिलाबदर अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में एवं क्षेत्राधिकारी थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर के निकट पर्यवेक्षण में थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा सूचना पर एक जिलाबदर अभियुक्त शौकीन को सत्यापन की कार्यवाही में गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना गढीपुख्ता पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।