प्रदेशीय प्रदर्शनी में शामिल होंगे शामली विज्ञान मॉडल
नदीम चौहान: शामली
कसेरवाकलां के सर्वोदय सीनियर सैकेंड्री स्कूल के अटल टिकरिंग लैब में प्रशिक्षण लेकर कक्षा नौ की छात्राओं हिमांशी, अनुष्का, सोनल ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की सिंचाई की समस्या और पानी की बर्बादी को दृष्टिगत रखते हुए जल संरक्षण की भावना से प्रेरित होकर खेतों की सिंचाई के लिए नया मॉडल विकसित किया। अपने प्रोजेक्टर की प्रस्तुति करते हुए छात्राओं ने बताया कि खेतों में पानी की आवश्यकता होने पर ही मोटर स्टार्ट होगी। यदि खेत में नमी है तो मोटर शुरू नहीं हो पाएगी। स्कूल के लैब प्रभारी याचना देशवाल के निर्देशन में उवेश मलिक व सत्यम देशवाल ने ओटो मैटिक बोर्डर सिक्योरिटी सिस्टम और कक्षा 11 के छात्र मुदस्सिर ने किसानों की गन्ना बुआई की समस्या को आसान करने के लिए ओटो मैटिक गन्ना बुआई यंत्र का मॉडल तैयार किया है। जिसे 21 मार्च को विज्ञान एवं औद्योगिक परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदर्शनी के लिए चयनित किया गया है। प्रधानाचार्य सतेन्द्र सिंह ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।