विद्युत कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन से बिगड़ी विभाग की व्यवस्था
मोहित कुमार, शामली
शामली में निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मियों का धरना।
संविदा और नियमित कर्मचारियों ने पहले जैसा वेतन व प्रमोशन की मांग करते हुए विद्युत विभाग के मुख्यालय पर धरना दिया। यह धरना पिछले तीन दिनों से चल रहा है।
जिले में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में विद्युत कर्मचारियों व अधिकारियों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी होने के साथ-साथ समस्त कर्मी ने मांगे पूरी ना होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। जिले के कैराना रोड स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा है धरना प्रदर्शन। सभी बिजली कर्मियों, कैशलेस इलाज की सुविधा दी जाए, वहीं पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए।