यातायात पुलिस फिसड्डी एआरटीओ ने वसूले 70 लाख
मोहित कुमार शामली
यातायात माह में की गई कार्रवाई में शामली ट्रैफिक पुलिस फिसड्डी रही है। सिर्फ 56 लाख का जुर्माना वसूला है जबकि एआरटीओ ने 70 लाख के चालान काटे हैं
शामली में बुधवार को यातायात माह संपन्न हो गया है। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ विभाग ने यातायात नियम तोड़ने वाले वाहनों से लाखों रुपए का जुर्माना वसूला है। जुर्माना वसूलने में आरटीओ की अपेक्षा ट्रैफिक पुलिस फिसड्डी साबित हुई। बीते नवंबर महीने में ओवरलोड वाहन, बिना हेलमेट, लगाकर चलने वाले वाहनों और अन्य ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने वालों पर एआरटीओ ने करीब 70 लाख का चालान काट कर जुर्माना वसूला है। आरटीओ विभाग के द्वारा पकड़े गए वाहनों के अभी भी कुछ वाहन मालिकों ने कई लाख रुपए जुर्माना सरकारी खातों में जमा नहीं किया है। वहीं ट्रैफिक पुलिस की आधा दर्जन टीमों के द्वारा पूरे महीने में करीब 56 लाख रुपए जुर्माना वसूला गया है।