सेल्स टैक्स चोरी का माल उठवा देने पर लगे आरोप
मोहित कुमार, शामली
सेल्स टैक्स चोरी के आरोप में पकड़े गए माल को कैराना कोतवाली से छुड़ाने पर सवाल उठ रहे हैं, युवक ने असिस्टेंट कमिश्नर पर आरोप लगाया है।
सेल टैक्स विभाग के कमिश्नर सहारनपुर आशुतोष पाठक ने बीते 28 सितंबर को टैक्स चोरी के आरोप में एक बड़े ट्रक में भरे हुए माल को शामली से पकड़कर कैराना कोतवाली में खड़ा कर दिया गया था। ट्रक शामली स्थित न्यू शक्ति ट्रांसपोर्ट का बताया जा रहा है। असिस्टेंट कमिश्नर कैराना कोतवाली पहुंचे। करीब 2 माह पहले पकड़े गए ट्रक से कुछ माल उतरवाया और अन्य गाड़ियों में लोड कराकर भेज दिया गया। वहां पर उपस्थित सोनू नामक युवक ने असिस्टेंट कमिश्नर ने 2 माह बाद कुछ लोगों द्वारा बिल दिखाने पर माल को छोड़ा गया है। लेकिन माल के बिल उपस्थित नहीं है। असिस्टेंट कमिश्नर आशुतोष पाठक से मीडिया द्वारा बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से मना कर दिया। पूरा मामला कैराना कोतवाली का है।