गेट के बीचो—बीच लगे विद्युत खंभे को हटवाने की मांग
मोहित कुमार, शामली
एक मकान के गेट के सामने विद्युत विभाग ने खंभा लगा रखा जिससे उसके मकान में घुसने की भी जगह नहीं रही। कोई सामान भी अंदर या बाहर नहीं लाया जा सकता। कई बार शिकायत के बाद भी विभाग इस तरफ से आंखे मूंदे बैठा है।
शामली के माजरा रोड नई बस्ती में अशोक कुमार का मकान है। विद्युत विभाग की लापरवाही से उसके मकान के गेट के बीच में विद्युत पोल खड़ा कर दिया गया है। जिससे उसको तथा उसके परिवार को घर में आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अशोक ने बताया कि कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। विद्युत पोल पर जर्जर तार लटके है। कई बार पोल में करंट आने से बच्चों की जान बच चुकी है। बरसात के दिनों में ज्यादा खतरा रहता है। पीड़ित ने उक्त पोल को मकान के गेट से हटाए जाने की मांग की ताकि किसी अनहोनी घटना घटित होने से बचा जा सके।