भैंसा बुग्गी में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
मोहित कुमार, शामली।
रविवार देर रात को रेत से भरी भैंसा बुग्गी में अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिए जाने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक को शामली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रविवार देर शाम कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव मन्ना माजरा निवासी 17 वर्षीय युवक उमेर उर्फ सीटू पुत्र इस्लाम कैराना से अपनी भैंसा बुग्गी में रेत भरकर अपने गांव जा रहा था। बताया जाता है कि जब वह कैराना पानीपत मार्ग स्थित भास्कर इंटरनेशनल स्कूल के निकट पहुंचा तो इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रहे अज्ञात वाहन ने भैंसा बुग्गी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उमेर उर्फ सीटू की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर कैराना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को शामली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्यवाही के शव को सुपुर्द करने की मांग की है।