ओवर ब्रिज के पास सड़क किनारे युवक का शव से सनसनी
मोहित कुमार, शामली
कैराना में ओवर ब्रिज के पास एक युवक का शव सडक किनारे मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए पोस्टमार्टम को भेजा। उधर परिजनों ने मृतक की पत्नी पर ही हत्या का आरोप लगाया।
रविवार की सुबह करीब नौ बजे कैराना में शामली बाईपास रोड ओवरब्रिज के निकट सड़क किनारे खेत में शव पड़ा मिला और वहीं पर बाइक भी पड़ी थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त करते हुए उसके परिजनों को सूचना दी, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की शिनाख्त सहारनपुर जिले के गंगोह के मोहल्ला शाह आलमपुरा के मूलनिवासी शारिक और हाल निवासी कैराना के मोहल्ला गुंबद के रूप में हुई। शारिक एक फैक्ट्री में गाड़ी चलाता था। मृतक की मां नसीमा ने पत्नी पर ही हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। जबकि इससे पहले ही मृतक की पत्नी भूरी की ओर से अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने और पति की मौत हो जाने के संबंध में पुलिस को तहरीर दे दी गई।