थाना समाधान दिवस में CO ने दिलाई संविधान की शपथ
मोहित कुमार, शामली
शामली थाना कोतवाली के आज शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया। शामली के CO बिजेंद्र भढ़ाना के नेतृत्व में कोतवाली समस्त पुलिसकर्मियों को, संविधान की शपथ दिलाई गई, कोतवाली के प्रांगण में थाना कोतवाल नेमचंद के द्वारा।समाधान दिवस पर आए फरियादियों की एक-एक कर समस्या समस्या सुनी। फरियादियों के द्वारा जिस भी प्रकार की समस्या दी गई। उसी विभाग के अधिकारी को तत्काल ही। समस्या को पूर्ण करने के आदेश दिए गए, और समस्या को पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया