किक बाक्सिंग के राष्ट्रीय—अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को तराशेंगे

श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फैडरेशन (खेल मंत्रालय, भारत सरकार से संबद्ध) के संयुक्त तत्वाधान में “खेलो इण्डिया जीतो इण्डिया” अभियान का शुभारम्भ हुआ। वाको इण्डिया किक बाक्सिंग फेडरेशन के अध्यक्ष एवं पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी संतोष अग्रवाल, किकबॉक्सिंग एसोसियेशन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अरविन्द शेरवालिया, सचिव शुशील कौशिक, कोषाध्यक्ष सोनू सैनी व मेरठ सचिव आदित्य मकोरवाल का वेंकटेश्वरा संस्थान में जोरदार स्वागत हुआ। इस अभियान में किक बाक्सिंग के लिए राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को तराशने का काम किया जाएगा।

खेलो इण्डिया के तहत किकबाक्सिंग को बढावा देने के लिए वेंकटेश्वरा में 12 जनवरी (यूथ फेस्टीवल) स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पर राष्ट्रीय किकबाक्सिंग प्रतिस्पर्धा का होगा शानदार आयोजन। इसकी जानकारी आज “खेलो इण्डिया जीतो इण्डिया” अभियान के शुभारम्भ पर आयोजित कार्यक्रम के बाद “वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फैडरेशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल एवं एसोसिएट वाईस चेयरमैन एवं वेंकटेश्वरा के प्रतिकुलाधिपति डॉ० राजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से दी।
इस अवसर पर प्रभारी कुलपति डा. राकेश यादव, कुलसचिव डा. पीयूष पाण्डेय, डा. राजेश सिंह, डा. एसएन साहू, डा. सीपी कुशवाह, डा. उमेश, डा. विवेक सचान, डा. ऐना एरिक ब्राउन, डा. योगेश्वर शर्मा, डा. प्रताप सिंह, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, अभिनव राणा, अरूण गोस्वामी, एसएस बघेल, डा. राजवर्द्धन, देवप्रताप, डा. मोहित शर्मा, मारूफ चौधरी, विशाल शर्मा, विकास भाटिया, प्रदीप शर्मा, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *