निकाय चुनाव के लिए सिंबल हुए जारी
मोहित कुमार, लखनऊ।
आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए सिंबल हुए जारी
राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के सिंबल जारी किए हैं। जिनमें भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा, रालोद सहित 18 राजनीतिक दल सिंबल पर निकाय चुनाव लड़ सकेंगे। इसके अलावा अन्य प्रत्याशी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडेंगे। निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए भी चुनाव चिन्ह जारी किए गए हैं। निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए 197 चुनाव चिन्ह जारी किए गए हैं। ऐसा इसलिए किया गया कि यदि एक सीट पर 100 से ज्यादा भी उम्मीदवार होंगे तो चुनाव चिहृन कम नहीं पडेंगे। उप्र राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए हें चुनाव सिंबल।