बिडौली चौसाना मार्ग पर सकौती गांव के निकट दो बाईको की भिडंत में चावल व्यापारी की मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिडौली-चौसाना मार्ग के गांव सकौती के निकट दो बाइको की आमने सामने की भिडंत हो गई। कमालपुर निवासी चावल व्यापारी सतवीर की मौत हो गई। दुर्घटना सकौती गांव के निकट हुई है जहां विपरित दिशा से आ रहे बाइक सवार साबिर पुत्र इरशाद व शाहिद पुत्र राशिद निवासी बूढाखेडा थाना गंगोह जिला सहारनपुर की बाइक से भिडंत हो गई। दुर्घटना में दोनो बाइक सवार तीनों व्यक्ति घायल होकर सडक पर जा गिरे। आसपास मौजूद लोगों ने ही पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया था।