ड्राईवर की लापरवाही से अटकी स्कूली बच्चों की सांसे
शामली(नदीम चौहान): चौसाना क्षेत्र के खोडसमा—गुर्जरपुर मार्ग पर डग्गामार स्कूली वाहन चालक की लापरवाही से ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के आधा दर्जन बच्चों की सांसे अटक गई। अनियंत्रित स्कूली वाहन सड़क किनारे विद्युत खंबे से टकरा गया, जिसके चलते एक छात्र घायल हो गया, जबकि अन्य मामूली रूप से चोटिल हुए। गनीमत इस बात की रही कि किसी भी छात्र को कोई गंभीर चोट नही आई।