बाबरी पुलिस ने 02 अभियुक्तों को फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की बाइक के साथ किया गिरफ्तार
शामली(नदीम चौहान): शनिवार को बाबरी थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में गांव गढ़ी नोवाबाद थाना भौराकलां निवासी रजत कुमार उर्फ छोटू व गांव फतेहपुर बागपत निवासी हिमांशु निर्वाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे के फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की स्पलेंडर प्रो बाइक बरामद की गई है।