एसपी ने सीसीटीवी कैमरों से लिया शामली शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, कोतवाली का किया निरीक्षण
शामली(नदीम चौहान): शनिवार को एसपी रामसेवक गौतम शामली कोतवाली के निरीक्षण पर पहुंचे। एसपी ने कोतवाली में बने कंट्रोल रूम में पहुंचकर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और विभिन्न स्थानों पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी का भी अवलोकन किया। एसपी ने कोतवाली में महिला हेप्ल डेस्क, थाना कार्यालय, कम्प्यूटर रूम का भी निरीक्षण कर गाइडलाइन जारी की।