शिवनगर में देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने के मामले में झिंझाना थाने पर मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी की मांग
शामली(नदीम चौहान)। झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव शिवनगर में स्थित देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त करने का मामला प्रकाश में आया था। शुक्रवार को इस मामले में पुलिस ने बताया कि प्रकरण के संबंध में झिंझाना थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।