केरटू में रेत के स्टॉक प्वाइंट पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, ओवरलोड डंपरों से सड़कें टूटने पर फैला आक्रोश
शामली (नदीम चौहान)। शुक्रवार को झिंझाना थाना क्षेत्र के केरटू में रेत के स्टॉक प्वाइंट पर पहुंचे क्षेत्र के ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीणों ने रेत के ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई नही होने के कारण उनकी वजह से क्षेत्र की सड़कें टूटने पर आक्रोश व्यक्त किया। हंगामा कर रहे लोगों ने बताया कि शिकायत के बावजूद भी ना तो एआरटीओ और ना ही खनन अधिकारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने डीएम से संज्ञान लेने की मांग की है।