झिंझाना थाना पुलिस ने गांव बल्ला माजरा निवासी 01 NBW/वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
शामली(नदीम चौहान)। शुक्रवार को थानाभवन थानाध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने एसपी के आदेश पर वांछित, वारंटी व एनबीडब्ल्यू अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के तहत क्षेत्र के गांव बल्ला माजरा निवासी 01 NBW/वारंटी अभियुक्त इरशाद पुत्र अरशद को गिरफ्तार किया है, जिसके विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है।