शिवनगर में देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को किया गया क्षतिग्रस्त, जांच में जुटी पुलिस
शामली(नदीम चौहान)। झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव शिवनगर में स्थित देवी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों की इस करतूस से ग्रामीणों में रोष फैला हुआ है, जिनके द्वारा पुलिस को सूचित करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। इस संबंध में जनपद स्तरीय आलाधिकारियों ने झिंझाना थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है।