मथुरा में पुलिस ने गैंगेस्टर की 18 लाख से अधिक की संपत्ति को किया कुर्क
मथुरा (नदीम चौहान): मथुरा में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा थाना गोवर्धन क्षेत्र के मोहल्ला अड़ींग निवासी गैंगेस्टर अभियुक्त कमलेश सिंह की 18 लाख 58 हजार 400 रूपए की संपत्ति को कुर्क किया है। पुलिस के मुताबिक गैंगेस्टर अभियुक्त के खिलपाफ 16 मुकदमें दर्ज हैं, जिसके द्वारा नशे के कारोबार से संपत्ति अर्जित की गई है। कुर्क की गई संपत्ति में एक मकान, कार और दुपहिया वाहन शामिल हैं।