थाना कोतवाली शामली पुलिस ने गौकशी में वांछित अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा व 01 जिंदा कारतूस समेत किया गिरफ्तार
शामली(नदीम चौहान)। गुरूवार को शामली कोतवाली प्रभारी ने बताया कि 27 जुलाई को झाल गांव के जंगल में गौकशी की घटना प्रकाश में आई थी। पुलिस ने इस मामले में वांछित चल रहे गांव गंगेरू थाना कांधला निवासी आसिफ उर्फ सोनू नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।