एसपी रामसेवक गौतम ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण, जारी की गाइडलाइन
शामली(नदीम चौहान)। शुक्रवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान क्वार्टर गार्ड पर सलामी के उपरांत एसपी ने परिवहन शाखा, मेस और पुलिस लाइन की अन्य विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। एसपी ने व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच पड़ताल की और पुलिस लाइन कार्यालय में बैठकर रेकार्ड की जांच करते हुए संबंधितों को आवश्यक गाइडलाइन जारी की।