बिडौली में जिला पंचायत की वसूली को लेकर चले धारदार हथियार, चार घायल
शामली (नदीम चौहान): झिंझाना थाना क्षेत्र के बिडौली में जिला पंचायत के वसूली ठेके पर धारदार हथियार चलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक ठेकेदार के लोगों ने दूसरे ठेकेदार के लोगों पर हमला किया, जिसमें चार लोग घायल हो गए, जिनमें से दो घायलों को हायर सेंटर भेजा गया। प्रकरण से जुड़ी बताई जा रही सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।